शहर के सुल्तानपुर वार्ड के ओबड़ी मोहल्ले में पुलिस ने सडक़ किनारे से एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान हेमराज पुत्र मखौली राम वासी ओबड़ी के तौर पर की...
चंबा सुल्तानपुर वार्ड के ओबड़ी मोहल्ले में सडक़ किनारे मिली लाश
शहर के सुल्तानपुर वार्ड के ओबड़ी मोहल्ले में पुलिस ने सडक़ किनारे से एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान हेमराज पुत्र मखौली राम वासी ओबड़ी के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर पुलिस चौकी को बुधवार रात सूचना मिली कि ओबडी मोहल्ले में सडक के निचली और बेसुध हालत में एक व्यक्ति पडा हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित करार दे दिया। इस पर घटना की सूचना मृत्यु के परिजनों को दी गई। गुरुवार को मेडिकल कालेज चंबा में पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाई। फिलहाल परिजनों ने हेमराज की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की हेमराज की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।