SIU की टीम को मंगलवार सुबह के समय ये मिली बड़ी सफलता एसआईयू चंबा की टीम ने जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट पर एक व्यक्ति को चार किलो 214 ग्राम चरस संग के...
जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट पर 4 किलो 214 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
SIU की टीम को मंगलवार सुबह के समय ये मिली बड़ी सफलता
एसआईयू चंबा की टीम ने जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट पर एक व्यक्ति को चार किलो 214 ग्राम चरस संग के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान दिनेश कुमार गांव बेई डाकघर सालवां तहसील चुराह के रूप में हुई है। एसआईयू की टीम को मंगलवार सुबह के समय ये सफलता मिली। पुलिस ने चरस संग धरे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।