बोगा-बाड़का मार्ग पर स्कूटी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, दूसरा घायल टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। मृतक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र...
स्कूटी दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, एक टांडा रेफर
बोगा-बाड़का मार्ग पर स्कूटी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, दूसरा घायल टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। मृतक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र सरनो गांव और डाकघर रूहणूकोठी तहसील भरमौर के रूप में हुई है। घायल की पहचान योगराज पुत्र कर्म चंद गांव बोगा डाकघर रजेरा तहसील और जिला चंबा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार देररात 11:00 बजे के करीब जरनैल सिंह और योगराज स्कूटी से बोगा-बाड़का सड़क पर जा रहे थे। दरगना पहुंचने पर अचानक चालक जरनैल सिंह ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया। इससे स्कूटी सड़क से गिरकर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलाें को उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जरनैल सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि, योगराज को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि जरनैल सिंह अपनी रिश्तेदारी में बीमार का हाल जानने के लिए आया हुआ था। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे की पुष्टि की है। कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।