चंबा-साहो मार्ग पर बालू के समीप वीरवार सायं 6:00 बजे के करीब एक स्कूटी अनियंत्रित होकर साल खड्ड में जा गिरी। गनीमत, ये रही कि स्कूटी के साल खड्ड में ग...
चंबा-साहो मार्ग पर बालू के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर साल खड्ड में गिरी
चंबा-साहो मार्ग पर बालू के समीप वीरवार सायं 6:00 बजे के करीब एक स्कूटी अनियंत्रित होकर साल खड्ड में जा गिरी। गनीमत, ये रही कि स्कूटी के साल खड्ड में गिरता देख सवार ने छलांग लगा दी। जिससे वह झाड़ियों में फंस गया। स्कूटी खड्ड में गिरने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने झाड़ियों में फंसे सवार को सुरक्षित बाहर निकाला। बहरहाल, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।