स्कूल की छत के साथ स्कूल भवन की दीवारों में भी आईं दरारें बुधवार रात आए तूफान से उखड़े पेड़ ने उपमंडल के दूरस्थ मिडल और प्राईमरी स्कूल तुंदा...
तूफान से गिरे पेड़ ने तोड़ डाली प्राइमरी स्कूल की छत
स्कूल की छत के साथ स्कूल भवन की दीवारों में भी आईं दरारें
बुधवार रात आए तूफान से उखड़े पेड़ ने उपमंडल के दूरस्थ मिडल और प्राईमरी स्कूल तुंदा के भवन की छत को तहस-नहस कर दिया। साथ ही भवन की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं। इसके चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने इस बावत उपमंडलीय प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को आगामी सूचना प्रेषित कर दी है। खबर की पुष्टि स्कूल के हेड मास्टर भगत राम ने की है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आए तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इस कड़ी में जनजातीय क्षेत्र भरमौर की दूरस्थ पंचायत तुंदा से भी नुकसान की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार तूफान के कारण गिरे पेड से दो क्लास रूम की छत को भारी नुक्सान पहुंचा है और दीवारों में भी दरारें आ गई है।
पाठशाला में बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं बचा
स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि विद्यालय का रसोई शेड भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और अब बच्चों के दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी मुशिकल हो गई है। जबकि रसोई में उपयोग में लाए जाने वाले बरतन भी टूट गए है। वहीं पाठशाला की बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ गई है और उपकरणों को भी नुक्सान पहुंचा है। हेडमास्टर ने बताया कि विद्यालय के मुख्य द्वार की दीवार भी गिर गई है और बच्चों की सुरक्षा में भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पाठशाला में बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए स्थान सुरक्षित नहीं रहा है और इससे पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। प्रबंधन से आग्रह किया है कि बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए वैकिल्पक कमरों की व्यवस्था करवाई जाए। बता दें कि दोनों पाठशालाओं में मौजूदा समय में 30 के करीब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है।