दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहे युवक की खाई में गिरने से मौत

दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहे युवक का पांव फिसल कर वह ढांक से नीचे गहरी खाई में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अनु कुमार पुत्र किशोरी लाल गांव...

दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहे युवक की खाई में गिरने से मौत

दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहे युवक की खाई में गिरने से मौत

दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहे युवक का पांव फिसल कर वह ढांक से नीचे गहरी खाई में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अनु कुमार पुत्र किशोरी लाल गांव धनेई पंचायत रिंडा के रूप में हुई है। पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोजमर्रा की तरह अनु कुमार दिहाड़ी लगाने के बाद शाम को अपने घर की ओर जा रहा था। घर से कुछ दूर पहले ही अचानक उसका पांव फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा और चोटिल हो गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने ढांक में गिरे अनु को देखकर तुरंत उसे उठाकर सड़क तक पहुंचाया। यहां से उसे एंबुलेंस के जरिये मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें