पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु चंबा पहुंच रहे हैं। इनको वाहन पार्क करने में काफी परेशानी हो रही है। श्रद्धालु...
मणिमहेश यात्रा शुरू होते ही सताने लगी पार्किंग समस्या
पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु चंबा पहुंच रहे हैं। इनको वाहन पार्क करने में काफी परेशानी हो रही है। श्रद्धालु अपने वाहनों को शहर में कहीं भी थोड़ी सी जगह दिखने पर वहीं पार्क कर रहे हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। श्रद्धालु भरमौर चौक से लेकर पुराने बस अड्डा और इरावती, रंगमहल की ओर जाने वाले मार्ग पर बेतरतीब ढंग से दोपहिया वाहन पार्क कर रहे हैं। इससे आपातकालीन समय में दिक्कतें और भी बढ़ रही हैं। शहर के प्रबुद्धजनों ने मिंजर मेले की तर्ज पर पुलिस मैदान बारगाह को पार्किंग के लिए खोलने की मांग प्रशासन से की है।
शहर के बुद्धिजीवियों टेक चंद, प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार, रोशन लाल, दिवाकर, हेमराज और तुलसी ने बताया कि अगर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मिंजर मेले की तर्ज पर पुलिस मैदान बारगाह में अपने वाहनों को पार्क करने के आदेश जिला प्रशासन जारी करे तो शहर में जाम की स्थिति पैदा नहीं होगी। कहा कि हजारों की संख्या में देशभर से पवित्र मणीमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालु सबसे पहले जिला मुख्यालय का रुख करते हैं। इससे शहर में प्रर्याप्त पार्किंग न होने से वे अपने वाहन सड़क के दाएं-बाएं पार्क कर देते हैं। इससे काफी लंबा जाम लग जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस मैदान बारगाह में वाहनों को पार्क करने की अनुमति दी जाए।