कियाणी के पास बीच राह थमे एचआरटीसी की बस के पहिये एचआरटीसी की खस्ताहाल बसें लगातार यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। बुधवार को चंबा-गरजिंडू रूट...
चंबा-गरजिंडू रूट की बस कियाणी के पास बीच सड़क हुई खराब
कियाणी के पास बीच राह थमे एचआरटीसी की बस के पहिये
एचआरटीसी की खस्ताहाल बसें लगातार यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। बुधवार को चंबा-गरजिंडू रूट की बस कियाणी के समीप अचानक तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते में ही बंद हो गई। यह घटना कोई पहली नहीं है। बीते दिनों में बार-बार निगम की बसें राह में ही हांफ रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिन्हें मजबूरन टैक्सी और निजी वाहनों का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
सवारियों ने निगम की लचर सेवाओं पर जताई नाराजगी
बस में स्कूली बच्चे, नौकरीपेशा लोग और बुजुर्ग शामिल थे। चालक ने समय रहते बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बस दोबारा स्टार्ट नहीं हो पाई। सवारियों ने निगम की लचर सेवाओं पर नाराजगी जताई। यात्रियों ने कहा कि बसों की समय-समय पर मरम्मत न होना और पुराने वाहनों को चलाना, आम जनता की मुसीबत को बढ़ा रहा है। यात्रियों में अमित कुमार, नरेश कुमार, संजीव कुमार, योगराज, प्रताप चंद, लब्धी राम सहित अन्य ने कहा कि एचआरटीसी को तुरंत खराब बसों को रूट से हटाकर नई व बेहतर स्थिति में बसें भेजनी चाहिए। उधर, एचआरटीसी चंबा डिपो के डीडीएम शुगल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही चंबा से दूसरी बस रवाना की गई थी, लेकिन तब तक सवारियां निजी साधनों से जा चुकी थीं।