कोलकाता में पीजी कर रही महिला की बेरहमी से हत्या करने के मामले में चंबा में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। डॉक्टरों ने इस मामले में न्या...
कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या मामले में चंबा में कैंडल मार्च
कोलकाता में पीजी कर रही महिला की बेरहमी से हत्या करने के मामले में चंबा में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। डॉक्टरों ने इस मामले में न्यायिक जांच करने की मांग की है।
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक पीजी कर रही महिला डॉक्टर की दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसको लेकर देश के डॉक्टरों में रोष है। इसी के चलते चंबा में असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन की अगुवाई में डॉक्टरों और एमबीबीएस प्रशिक्षुओं ने कैंडल मार्च निकाला। महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मानिक सहगल ने बताया कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में घटी इस घटना को लेकर डॉक्टर काफी दुखी हैं। जिस जगह वे ड्यूटी कर रहे हैं, यदि वहां भी वे सुरक्षित नहीं हैं तो ऐसे माहौल में कोई डॉक्टर कैसे काम कर सकता है। इसी विरोध के चलते चंबा के डॉक्टरों ने अखंड चंडी पैलेस से लेकर ओपीडी ब्लॉक तक कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग भी की गई। मामले में केंद्रीय गृह मंत्री और भारत के स्वास्थ्य मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग भी की गई। कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा और देश भर के अस्पतालों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय संरक्षण अधिनियम के तहत कड़े केंद्रीय कानूनों का कार्यान्वयन होना चाहिए।