सलूणी-भड़ेला मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, तीन घायल

हादसे में चालक की हुई मौत, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किहार सिविल अस्पताल भेजा  भड़ेला-सलूणी मार्ग पर एक निजी कार चखड़ी नाला के स...

सलूणी-भड़ेला मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, तीन घायल

सलूणी-भड़ेला मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, तीन घायल

हादसे में चालक की हुई मौत, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किहार सिविल अस्पताल भेजा 

भड़ेला-सलूणी मार्ग पर एक निजी कार चखड़ी नाला के समीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा रविवार शाम को करीब 5:30 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किहार सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायलों को भी प्राथमिक उपचार के लिए सिविल किहार अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच के लिए हरेक पहलू से पड़ताल कर रही है। मृतक की पहचान मोहम्मद शहवाज (30) पुत्र नसीब निवासी गांव लादावाला मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। 

चखड़ी नाला के समीप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई जा गिरी 

बताया जा रहा है कि ये लोग गांव-गांव जाकर गैस चूल्हे बेचते थे। रविवार को भी ये लोग भड़ेला की तरफ गए थे। शाम को जब वे वापस आ रहे थे तो चखड़ी नाला के समीप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। इसके चलते चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह और अनिल की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए किहार सिविल अस्पताल भेजा। घायलों की पहचान मोहम्मद शोएब पुत्र असगर, मोहम्मद शादाब पुत्र कल्लू, शमशाद पुत्र फरयाज निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। सलूणी के डीएसपी रंजन शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।