हादसा पुखरी के समीप चंबा-तीसा मार्ग पर देर रात में हुआ हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार 60 मीटर गहरे नाले में गि...
चम्बा में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार 60 मीटर गहरे नाले में गिरी, एक की मौत, सात घायल
हादसा पुखरी के समीप चंबा-तीसा मार्ग पर देर रात में हुआ
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार 60 मीटर गहरे नाले में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हैं। हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर देर रात पुखरी के समीप हुआ। हादसे में गुरध्यान (80) पुत्र माधो राम निवासी गुमरियाडू डाकघर कंदला की माैत हो गई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस जांच में जुटी है।