लोगों की उमड़ रही भीड़, 19 अगस्त को है पर्व राखी का त्योहार बहन-भाई के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन आते ही बाजार रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार हो ग...
रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार हुए चंबा के बाजार
लोगों की उमड़ रही भीड़, 19 अगस्त को है पर्व राखी का त्योहार
बहन-भाई के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन आते ही बाजार रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार हो गया है। चंबा शहर में विभिन्न डिजाइनों की राखियां उपलब्ध हैं। इनकी कीमत दस रुपये से लेकर 80 रुपये तक है लेकिन, बहनों को वीरा और छोटे बच्चों को मोटू-पतलू और भीम की राखियां ज्यादा पसंद आ रही हैं जो तीस से पचास रुपये तक बिक रही हैं। वहीं रूद्राक्ष की राखी को भी बहनें पसंद कर रही हैं। मंगलवार को बाजारों में लोगों की खासी भीड़ दिखी। दूरदराज इलाकों से बहनें राखी खरीदने के लिए पहुंचीं। 19 अगस्त को राखी का त्योहार है। लोग अभी से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि रक्षाबंधन के लिए खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार में कार्टून और खिलौने वाली राखियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। रंग-बिरंगी राखियां महिलाओं को पसंद आ रही हैं। मोतियों से सजी राखी भी उनके पास उपलब्ध है। कहा कि उनके पास विभिन्न डिजाइन की राखियां उपलब्ध हैं। इनमें ब्रेसलेट, वीरा, राधा कृष्ण, घुंगरू, मोती वाली राखियां उपलब्ध हैं।
मीना कुमारी, सेजल शर्मा, किरण कुमारी, निशा कुमारी, गीता आदि का कहना है कि रक्षाबंधन त्योहार नजदीक आ रहा है इसलिए वे पहले ही तैयारियां शुरू कर रहे हैं। कहा कि उन्हें मोती, वीरा और श्री राम वाली राखी खूब भा रही है। बच्चे भी खिलौने वाली राखी को पसंद कर रहे हैं। शहर की दुकानों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है।