सलूणी की सेरी, बाड़का और सालवां पंचायतों को आपस में जोड़ने वाला तवारी नाले पर बना फुटब्रिज 2007 में आई बाढ़ की चढ़ा भेंट विकास खंड सलूणी की से...
तेलका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सहित कॉलेज जाने के लिए तवारी नाला पार करना बच्चों की मजबूरी
सलूणी की सेरी, बाड़का और सालवां पंचायतों को आपस में जोड़ने वाला तवारी नाले पर बना फुटब्रिज 2007 में आई बाढ़ की चढ़ा भेंट
विकास खंड सलूणी की सेरी, बाड़का और सालवां पंचायतों को आपस में जोड़ने के लिए तवारी नाले में बना फुटब्रिज (पैदल पुल) 2007 में आई बाढ़ की भेंट चढ़ने के बाद आज तक नहीं बन पाया है। कहीं से भी पुल बनाने की पहल न होने पर आखिरकार ग्रामीणों ने अपने स्तर पर लकड़ी की पुली (तरंगड़ी) बनाई लेकिन, बीते वर्ष ये पुली भी नाले का जलस्तर बढ़ने से ध्वस्त हो गई। अब हालात ये हैं कि त्वारी, शाण, अटालू, भिभडोगा, डंडी, कौंथी और बंजोड़ी के स्कूली बच्चों को तेलका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सहित तेलका कॉलेज पहुंचने के लिए तवारी नाला पार कर ही आवाजाही करनी पड़ रही है। बरसात और बारिश के दिनों में अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सताती रहती है।
सरकार और प्रशासन के सुध न लेने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही फुटब्रिज की जगह पर लकड़ी की पुली निर्मित की
ग्रामीणों केहर सिंह, पवन कुमार, चैन लाल, प्रेम लाल, राजेश कुमार, काकू, महिंद्र कुमार, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, रिंकू, बचन सिंह, योगराज आदि ने बताया कि तवारी नाला में पंचायत की ओर से वर्ष 2007 में दो लाख से निर्मित करवाया फुटब्रिज नाले के बढ़े जलस्तर में बह गया। इसके बाद किसी ने भी फुटब्रिज की सुध लेना उचित नहीं समझा। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार नेताओं और जिला प्रशासन को इस ज्वलंत समस्या के बारे में अवगत करवाया। बावजूद इसके किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली। कहीं से भी मदद के हाथ न बढ़ने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही फुटब्रिज की जगह पर लकड़ी की पुली निर्मित की। इसके बाद विद्यार्थियों समेत लोगों की आवाजाही यहीं से होती रही लेकिन, बीते वर्ष लकड़ी की तरंगड़ी भारी बारिश के बाद आए जल प्रवाह की भेंट चढ़ गई।
पंचायत बाड़का के प्रधान प्रहलाद देवल ने बताया कि फुटब्रिज का काम सालवां पंचायत को स्वीकृत हुआ है। बताया कि उनकी पंचायत की ओर से सालवां को एनओसी जारी कर दी गई है। जल्द ही संबंधित पंचायत फुटब्रिज निर्माण का कार्य आरंभ कर सकती है। सालवां पंचायत प्रधान वंदना देवी ने बताया कि एमपी फंड के जरिये बजट जारी हुआ है। जल्द फुटब्रिज का कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।