चंबा जिला के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

भरमौर-पांगी हलके के विधायक डाक्टर जनक राज ने मुख्यमंत्री के पांगी दौरे को कहा नौटंकी, कांग्रेस हर मोर्चे पर विफल भरमौर-पांगी हलके के विधायक डा. जनक...

चंबा जिला के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

चंबा जिला के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

भरमौर-पांगी हलके के विधायक डाक्टर जनक राज ने मुख्यमंत्री के पांगी दौरे को कहा नौटंकी, कांग्रेस हर मोर्चे पर विफल

भरमौर-पांगी हलके के विधायक डा. जनक राज ने मुख्यमंत्री के पांगी दौरे को नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री प्रदेश में आर्थिक तंगी का रोना रोते हैं वहीं दूसरी ओर हिमाचल दिवस के आयोजन पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री पांगी घाटी में जाकर सादगी से हिमाचल दिवस मनाते तो बेहतर होता। इससे प्रदेश को भी आर्थिक क्षति न होती। हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर होने वाले खर्च का पूरा हिसाब विधानसभा में मांगा जाएगा। वह सोमवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डा. जनक राज ने कहा कि जिन विकास कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री सौंपने वाले हैं वे बीते लंबे अरसे से उद्घाटन की राह देख रहे थे। पूर्व की जयराम सरकार द्वारा इन सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री अब उद्घाटन करके झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।

 विधायक डा. जनक राज ने चंबा जिला के पिछड़ेपन के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार 

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अब हिमाचल की जनता को सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है, जोकि सरकार द्वारा प्रताडि़त न हुआ हो। उन्होंन कहा कि पांगी घाटी के लोगों की समस्याओं के लिए हमेशा ही आवाज बुलंद की है, लेकिन समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चंबा जिला के पिछड़ेपन के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल और झूठी ही साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से दूरी को कम करके ही महत्वाकांक्षी जिला चंबा विकास की राह पर अग्रसर हो पाएगा। इसके लिए सुरंगों का निर्माण अति आवश्यक है। इसके लिए राजनीति से ऊपर उठकर सभी विधायकों को एकजुट होना होगा। उन्होंने सभी विधायकों से एकजुट होकर इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने का आग्रह भी किया है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति ये सदस्य रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जय सिंह, किसान मोर्चा के महामंत्री डा. हरीश शर्मा, भाजपा मंडल त्रिलोचन महादेव के अध्यक्ष पवन भारद्वाज भी मौजूद रहे।