राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में शिक्षा संवाद कार्यम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल द्गबंधन समिति के अध्यक्ष चमारू राम ठाकुर मुख्य तौ...
तेलका में रिजल्ट सुनने को उमड़ी भीड़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में शिक्षा संवाद कार्यम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल द्गबंधन समिति के अध्यक्ष चमारू राम ठाकुर मुख्य तौर से मौजूद रहे। पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने अभिभावकों को बच्चों को संतुलित आहार देने की बात की। साथ ही अपने बच्चों को जंक फूड-फास्ट फूड न खिलाने के बारे में जागरूक किया। क्षेत्र में परिणाम सुनने को बच्चे व अभिभावक पहुंचे थे। स्कूल के प्रवक्ता गुरपाल सिंह ने अभिभावकों को इनके बच्चों की सभी गतिविधियों पर नजर रखने के बारे में बताया। इसके उपरांत नौंवी व जमा एक कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। नौंवी कक्षा में आंचल रावत ने पहला स्थान, अराध्य जरियाल ने दूसरा स्थान व बेबी बेगम ने तीसरा स्थान द्गाप्त किया। जमा-एक के र्साइंस संकाय में आरुष ने पहला स्थान, कनिका ने दूसरा व सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जमा-एक के कामर्स संकाय में ईशा कुमारी ने पहला, व साहिल ने तीसरा स्थान द्गाप्त किया। जमा एक के आट्र्स संकाय में काजल ने पहला, स्नेहा ने दूसरा व सूजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अथेड स्कूल में शिक्षा संवाद के मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्गेम राज चौहान ने नौंवी व ़ग्यारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। नौवीं कक्षा में नवीन ने पहला, कृषपाल ने दूसरा व जिगर ने तीसरा स्थान द्गाप्त किया। जमा एक कक्षा में स्नेहा ने पहला व पायल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने प्रतिभा दिखाई। मां-बाप भी गर्व महसूस कर रहे थे।