40 पंचायतों की 45 हजार आबादी होगी लाभान्वित सलूणी (चंबा)। ग्रामीणों ने सलूणी से टांडा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की सीधी बस सेवा आरंभ करने की मां...
सलूणी से टांडा के लिए सीधी बस चलाने की मांग
40 पंचायतों की 45 हजार आबादी होगी लाभान्वित
सलूणी (चंबा)। ग्रामीणों ने सलूणी से टांडा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की सीधी बस सेवा आरंभ करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में सीधी बस सेवा न होने से ग्रामीणों को 60 किमी अतिरिक्त सफर तय कर चंबा पहुंचना पड़ता है। इसके बाद भी कई बार उन्हें बस में सीट नहीं मिल पाती है या कई बार तो उन्हें बस तक नहीं मिल पाती है। इस कारण टांडा पहुंचने के लिए उन्हें दो दिन लग जाते हैं। ऐसे में यदि सलूणी से टांडा के लिए एचआरटीसी की सीधी बस सेवा को शुरू किया जाता है तो इससे क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
ग्रामीणों चैन सिंह, माधो राम, भिल्लो राम, तुला राम, हंसराज, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, टेक चंद, मान सिंह, अनिल कुमार आदि ने बताया कि सलूणी से टांडा के लिए निगम की सीधी बस सेवा शुरू होना जरूरी है। बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र की 40 पंचायतों भांदल, सनूंह, किहार, डांड, किलोड़, सूरी, खड़जौता, भड़ैला, डियुर, पिछला डियुर, लनौट, हिमगिरी, पंजेई, खरोटी, खरल आदि की 45,000 की आबादी को लाभ मिलेगा। साथ ही ग्रामीणों को सलूणी से चंबा की दौड़ लगाने से भी छुटकारा मिल जाएगा।
एचआरटीसी चंबा डिपो के डीडीएम शुगल सिंह ने बताया कि सलूणी से टांडा के लिए निगम की सीधी बस सेवा को लेकर प्रस्ताव सरकार को भेजा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद बस सेवा को आरंभ किया जा सकता है।