बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में रोजगार मेला 22 मई को

साक्षात्कार में 2017 से 2023 के बीच आईटीआई पास अभ्यर्थी ही ले सकेंगे हिस्सा, अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष  बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़...

बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में रोजगार मेला 22 मई को

बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में रोजगार मेला 22 मई को

साक्षात्कार में 2017 से 2023 के बीच आईटीआई पास अभ्यर्थी ही ले सकेंगे हिस्सा, अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष 

बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में 22 मई को सुबह 9:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान निजी कंपनी की ओर से अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने कहा कि रोजगार मेले में कंपनी इलेक्ट्रिशियन, पीपीओ, फिटर, पेंटर जनरल, वेल्डर, ट्रैक्टर मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, सीओई (ऑटोमोबाइल), एमएमवी, टर्नर मेकेनिस्ट, वायरमैन, टूल और डाई मेकर, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक एवं शीट मेटल कर्मचारी के पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 40 प्रतिशत से अधिक अंकों से दसवीं उत्तीर्ण, 50 प्रतिशत अंकों से आईटीआई पास होगी। साक्षात्कार में 2017 से 2023 के बीच आईटीआई पास अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष के बीच होगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 21500 रुपए प्रतिमाह सीटीसी दिया जाएगा। कहा की इच्छुक अभ्यर्थी दसवीं के प्रमाण पत्र, आईटीआई की अंक तालिका, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड सहित दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाकर साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं।