भजौत्रा पंचायत के किसान मौसम खुलते ही मटर की बिजाई में जुटे

भजौत्रा का मटर चंबा और पठानकोट तक बिकता है मौसम अनुकूल होते ही किसानों ने खेत-खलियानों का रुख कर दिया है। खेतों में पर्याप्त नमी होने के कारण किसान...

भजौत्रा पंचायत के किसान मौसम खुलते ही मटर की बिजाई में जुटे

भजौत्रा पंचायत के किसान मौसम खुलते ही मटर की बिजाई में जुटे

भजौत्रा का मटर चंबा और पठानकोट तक बिकता है

मौसम अनुकूल होते ही किसानों ने खेत-खलियानों का रुख कर दिया है। खेतों में पर्याप्त नमी होने के कारण किसानों ने कृषि के कार्य शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में इन दिनों किसान मटर की बिजाई करने में जुट गए हैं। भजौत्रा पंचायत में किसानों ने मटर की बिजाई करने का कार्य शुरू कर दिया है। भजौत्रा का मटर चंबा और पठानकोट तक बिकता है। यहां किसानों को फसल के दाम मिलते हैं। किसानों ने कहा कि मटर की बिजाई का उचित समय है। किसानों को विभाग ने सलाह दी है कि समय रहते मटर की बिजाई कर लें। ऐसे में मटर खेतों में पूरी तरह से अंकुरित होंगे। जिले में 1500 हेक्टेयर भूमि पर मटर की पैदावार हो रही है।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डाॅ. कुलदीप धीमान ने किसानों को सलाह दी है कि जल्द ही मटर की बिजाई शुरू कर दें

किसानों में रोशन लाल, चमन, रामनाथ, सुशील, रितेश ठाकुर, नवीन और अनूप कुमार ने कहा कि बारिश होने से खेतों में नमी हो गई है। इसके चलते इन दिनों मटर की बिजाई का काम जोरों से चल रहा है। पहले क्षेत्र में तैयार होने वाला मटर जिला चंबा में ही बिकता था, लेकिन अब पठानकोट की मंडियों तक मटर की गाड़ियां पहुंच रही हैं। उधर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डाॅ. कुलदीप धीमान ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में इन दिनों मटर की बिजाई की जाती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि जल्द मटर की बिजाई शुरू कर दें।