विधानसभा क्षेत्र भटियात की बंगाली कॉलोनी हटली में दो गुटों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पहुंच...
दो गुटों में मारपीट, क्रॉस एफआईआर दर्ज
विधानसभा क्षेत्र भटियात की बंगाली कॉलोनी हटली में दो गुटों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पहुंची शिकायत के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में राहुल कुमार निवासी ग्राम बंगाली काॅलोनी हटली ने बताया कि 21 अगस्त को भीमा उसके दामाद शम्मू, उसकी पत्नी सुदेश, बेटी रीमा ने उसे और उसकी पत्नी सुमन और बहन अंजलि का रास्ता रोक कर बेवजह ही बहस आरंभ कर दी। इसके बाद उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस विभाग की ओर से उनका मेडिकल सीएचसी समोट में करवाया गया। वहीं, पुलिस को सौंपी शिकायत में भीम सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को काकू, राहुल, बादल, बबलू, अर्जुन सिंह, आशा और मधु ने उन पर लाठियों और तलवार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि बंगाली कॉलोनी हटली में दो गुटों में हुई मारपीट के बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी गई है।