दो महिलाएं जवांस नाले को पार करते समय बहने से बाल-बाल बचीं हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के कई इलाकों में बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। जिला चंबा के...
सलूणी-संघणी मार्ग पर जवांस नाले में आई बाढ़, तेज धार में फंसी महिलाएं
दो महिलाएं जवांस नाले को पार करते समय बहने से बाल-बाल बचीं
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के कई इलाकों में बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। जिला चंबा के सलूणी-संघणी मार्ग पर जवांस के पास नाले मेंअचानक उफान आ गया। इस दौरान राहगीर जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार करते हुए नजर आए। दो महिलाएं इस नाले को पार करते समय बहने से बाल-बाल बचीं।दूसरी तरफ खड़े व्यक्ति ने उन महिलाओं को सहारा देकर सुरक्षित किनारे पहुंचाया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
गाड़ियां मलबे में दब गई
जाहिर है कल देर शाम के समय अचानक भारी बारिश होने से जवांस नाले में बाढ़ आ गई थी। इससे वहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। लोग घर पहुंचने की जल्दी में नाले के बीच से होकर आवाजाही करने लगे। उधर तहसील सलूणी की भादल पंचायत में गत दिवस से हो रही बारिश ने कहर मचाया और गाड़ियां मलबे में दब गई।