ओलों की मार… टंकियां फटी, गाडिय़ों के शीशे टूटे

ग्राम पंचायत चीलबंगला में रविवार दोपहर बाद भारी ओलावृष्टि से सडक़ किनारे खड़े वाहनों के शीशे टूट गए। इसके साथ ही लोगों की घरों की छत पर रखी पेयजल टंकिय...

ओलों की मार… टंकियां फटी, गाडिय़ों के शीशे टूटे

ओलों की मार… टंकियां फटी, गाडिय़ों के शीशे टूटे

ग्राम पंचायत चीलबंगला में रविवार दोपहर बाद भारी ओलावृष्टि से सडक़ किनारे खड़े वाहनों के शीशे टूट गए। इसके साथ ही लोगों की घरों की छत पर रखी पेयजल टंकियां फट गई। ओलावृष्टि ने इलाके में सेब सहित अन्य नकदी फसलों और खेतों में खड़ी गेंहू की फसल बुरी तरह तबाह कर दिया है। इस आसमानी आफत के चलते कुछ देर के लिए ग्रामीण बुरी तरह सहम गए। ग्रामीण बाबू राम शर्मा, उमेश कुमार, सुभाष कुमार, प्रकाश चंद व शिव कुमार आदि ने बताया कि रविवार दोपहर बाद चीलबंगला पंचायत में भारी ओलावृष्टि ने तबाही मचाकर रख दी। करीब दस मिनट के दौरान आसमान से बड़े-बड़े ओले गिरने से वाहनों के शीशे और लोगों के घरों की टंकियां फट गई।

इसके साथ खेतों में खड़ी फसल ओलावृष्टि के नीचे दब गई। और सेब के पौधों से फूल बुरी तरह झड़ गए। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि ने इलाके में तबाही मचाकर रख दी। इससे किसानों व बागबानों की अच्छी फसल की उम्मीदें भी धूमिल हो गई है। किसान व बागबान फसलों को नुकसान होने से आगामी दिन परिवार के गुजर-बसर में पेश आने वाली मुश्किलों की सोच से सिंहर उठे हैं। उन्होंने बताया कि अगर इलाके में ओलावृष्टि का दौर कुछ देर ओर जारी रहता तो जानी नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। उन्होंने बताया कि रविवार को आसमान से गिरे ओलों का वजन पचास से सौ ग्राम के बीच का था। बहरहाल, चीलबंगला पंचायत में रविवार दोपहर बाद आसमानी आफत के तौर पर हुई ओलावृष्टि ने फसलों और नकदी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें