उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए इस बार चंबा जिला मुख्यालय से...
चंबा से सीधा मणिमहेश के लिए उड़ेगी हेलिटैक्सी
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए इस बार चंबा जिला मुख्यालय से भी हेलिटैक्सी की सुविधा मिलेगी। चंबा से हेलीटैक्सी का एकतरफा किराया 25 हजार रुपए निर्धारित किया गया। भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेलीटैक्सी का एकतरफा किराया 3875 रहेगा। हेलीटैक्सी की आनलाइन बुकिंग एक लिंक के माध्यम से जिला प्रशासन चंबा तथा मणिमहेश की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वह मंगलवार को कार्यालय के सभागार में मणिमहेश यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इसके लिए करीब 100 सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे। प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर प्री फैबरीकेटेड शौचालय स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा लंगर आयोजकों को भी लंगर स्थल के आसपास अस्थाई शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेला डयूटी के लिए तैनात सरकारी कर्मचारियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में छह सौ व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही पेयजल की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर 208 नल लगाए जा रहे हैं। बैठक में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, सडकों के मुरम्मत संबंधी कार्यों, परिवहन सुविधा, यातायात व पार्किंग प्रबंधन, श्रद्धालुओं के पंजीकरण, व्यवस्थाओं, जलापूर्ति, चिकित्सा सुविधा, आपदा की स्थिति में बचाव कार्यों संबंधी गतिविधियों बारे विस्तृत चर्चा की गई। मणिमहेश यात्रा को सफल बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
क्या कहते हैं उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा टैक्सी, घोडा, खच्चर, ठहरने के बिस्तर व भोजन इत्यादि के लिए दरें निर्धारित की गई है। मणिमहेश यात्रा के दौरान बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर 12 जनरेटर स्थापित किए जाएंगे।