पुलिस लाइन के पास एक्सीडेंट, ड्राइवर-कंडक्टर समेत सभी पांच सवारियां सुरक्षित पुलिस लाइन चंबा के समीप मंगलवार सवेरे परिवहन निगम की बस के सडक़ किनारे...
चम्बा पुलिस लाइन के पास सरिए से लदे ट्राले से टकराई HRTC बस
पुलिस लाइन के पास एक्सीडेंट, ड्राइवर-कंडक्टर समेत सभी पांच सवारियां सुरक्षित
पुलिस लाइन चंबा के समीप मंगलवार सवेरे परिवहन निगम की बस के सडक़ किनारे खड़े सरिये से लदे ट्राले से जा टकराई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चालक, परिचालक व सवारियां सुरक्षित हैं। परिवहन निगम बस के चालक ने अपनी गलती कबूल करते हुए ट्राले के टकराने से हुए नुकसान की भरपाई की बात मान ली है। इसके बाद परिवहन निगम की बस गंतव्य की ओर रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की चंबा-किलाड़ रूट की बस मंगलवार सवेरे न्यू बस अड्डे से ओल्ड बस अड्डे की ओर सवारियां लेने जा रही थी। इसी दौरान पुलिस लाइन के पास बस सडक़ किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। घटना के वक्त बस में चालक व परिचालक के अलावा तीन सवारियां सवार बताई गई हैं।
चालक ने अपनी गलती मानते हुए ट्राले से टकराने के कारण हुए नुकसान की भरपाई की बात कही
बस के टकराने की आवाज सुनकर मौके पर लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस टीम ने मौके पर निरीक्षण करने के साथ ही बस को मार्ग से हटाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनाई। उधर, एचआरटीसी चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह ने बताया कि मंगलवार सवेरे ओल्ड बस अड्डे की ओर सवारियां लेने जा रही किलाड़ रूट की बस ट्राले से टकरा गई थी। इस घटना में चालक व परिचालक दोनों सुरक्षित हैं। बस को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि चालक ने अपनी गलती मानते हुए ट्राले से टकराने के कारण हुए नुकसान की भरपाई की बात कही है।