ग्राम पंचायत बख्तपुर के छतरूना गांव में बिजली बोर्ड प्रबंधन की लापरवाही बड़े हादसे को न्योता दे रही है। हैरत की बात यह है कि हरे-भरे दरख्तों से बिजली...
खंभों के बजाय हरे पेड़ों पर ही टांग दिए बिजली के तार
ग्राम पंचायत बख्तपुर के छतरूना गांव में बिजली बोर्ड प्रबंधन की लापरवाही बड़े हादसे को न्योता दे रही है। हैरत की बात यह है कि हरे-भरे दरख्तों से बिजली के तारों को लटका दिया गया है।
इससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। पेड़ों पर तार लटके होने के कारण ग्रामीण चाह कर भी अपने माल-मवेशियों के लिए हरा चारा तक नहीं काट पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विद्युत बोर्ड प्रबंधन से हरे दरख्तों से बिजली के तारों को हटाकर बिजली के खंभों से बिजली लाइनें गुजारने की गुजारिश की जा चुकी है लेकिन, हर बार विद्युत बोर्ड प्रबंधन ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी कर रहा है। ग्रामीणों सोभिया राम, मदन कपूर, निधिया राम, जैसी राम, पप्पू, बलदेव सिंह और सोनू आदि ने बताया कि गांव में वर्ष 2003-2004 में बिजली के तार बिछाए गए हैं। विद्युत बोर्ड प्रबंधन को उस दौरान भी ग्रामीणों ने बिजली के खंभों के माध्यम से लाइनें बिछाने का का आग्रह किया लेकिन, ग्रामीणों को जल्द बिजली के खंभे आने पर यहां से तारों को हटाने का हवाला दिया गया। इसके बाद से लेकर अब तक हरे-भरे दरख्तों से बिजली के तारों को नहीं हटाया जा सका है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तारों की वजह से यदाकदा पेड़ में करंट दौड़ गया तो मानवीय क्षति भी हो सकती है।
विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। जल्द बिजली के तारों को पेड़ों से हटाकर खंभों को स्थापित करवाने के प्रयास रहेंगे।