शुष्क ठंड के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। रोजाना सर्दी-जुकाम और वायरल से पीड़ित 1000 से 1200 मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं सोमवार को...
चम्बा अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी के बाहर सर्दी-जुकाम के मरीजों की लंबी कतारें
शुष्क ठंड के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। रोजाना सर्दी-जुकाम और वायरल से पीड़ित 1000 से 1200 मरीज मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं
सोमवार को भी अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। चिकित्सकीय परामर्श के बाद दवाइयां लेने के लिए लोग कतारों में खड़े रहे। बीच-बीच में कतार से बाहर निकलकर महिलाएं और पुरुष थकान मिटाने को लेकर कुछ देर के लिए सीमेंट के बेंच पर बैठ रहे थे। इसके बाद पुन: कतार में लग रहे थे। मेडिकल कॉलेज चंबा में बीते एक सप्ताह में वायरल से पीड़ित 58 पुरुष और 40 महिलाएं उपचार के लिए दाखिल हुए हैं। सैकड़ों लोग रोजाना चिकित्सीय परामर्श के बाद दवाइयां लेकर घर लौट रहे हैं। वहीं, चिकित्सीय स्टाफ भी मरीजों को इस सर्द मौसम में गर्म पानी पीने, दो दिन तक बुखार रहने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श के बाद उपचार शुरू करवाने और ठंड में सुबह और शाम के समय सैर न करने की सलाह लोगों को दे रहे हैं।
एक सप्ताह में 107 महिला-पुरुष हुए भर्ती
बीते एक सप्ताह में वायरल से पीड़ित 58 पुरुष और 49 महिलाएं मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई हैं। एक जनवरी को 11 पुरुष और 8 महिलाएं मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थीं। दो को 4 पुरुष और 6 महिलाएं, तीन जनवरी को 6 पुरुष और 9 महिलाएं, चार को 11 पुरुष और 9 महिलाएं, पांच को 12 पुरुष और 7 महिलाएं, छह को 14 पुरुष और 6 महिलाएं और सात जनवरी को 4 महिलाएं मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुष्क ठंड और बारिश न होने से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम के समय सैर करने से बचें, ठंडी वस्तुओं का सेवन करने से परहेज करें।