क्वार्टर के कमरे में नाबालिग ने फंदा लगाकर दी जान

मृतका पर बाजू में चोट लगने के कारण पेपर न देने का था तनाव ग्राम पंचायत समलेउ में नाबालिगा ने क्वार्टर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर...

क्वार्टर के कमरे में नाबालिग ने फंदा लगाकर दी जान

क्वार्टर के कमरे में नाबालिग ने फंदा लगाकर दी जान

मृतका पर बाजू में चोट लगने के कारण पेपर न देने का था तनाव

ग्राम पंचायत समलेउ में नाबालिगा ने क्वार्टर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतका बाजू में चोट लगने के कारण पेपर न देने के चलते तनाव में बताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार एनएचपीसी के आवासीय परिसर के क्वार्टर में नाबालिगा ने परिजनों की गैर मौजूदगी में फंदा लगा लिया। परिजनों के वापिस लौटने पर नाबालिगा के दरवाजे की कुंडी न खोलने पर माथा ठनका। परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा तोडक़र अंदर प्रवेश किया तो उसे फंदे पर लटका पाया। इसी बीच परिजनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे नाबालिगा के आत्मघाती कदम उठाने की सही वजह का पता चले 

घटना की सूचना पाते ही खैरी पुलिस थाना के प्रभारी रमेश कुमार की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिगा को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस को कमरे की तलाशी दौरान ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे नाबालिगा के आत्मघाती कदम उठाने की सही वजह का पता चल पाए। पुलिस ने फिलहाल आरंभिक जांच व परिजनों के ब्यान के आधार पर खुदकुशी का मामला भारतीय दंड संहिता 194 के तहत दर्ज किया। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है।