जन्माष्टमी पर मणिमहेश यात्रा का शानदार आगाज ‘शाही स्नान’ को टूटा रिकार्ड

उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का जन्माष्टमी पर्व पर छोटे शाही स्नान के साथ आगाज हो गया है। यात्रियों ने हल्की बारिश की बौछारों और धुंध के बीच...

जन्माष्टमी पर मणिमहेश यात्रा का शानदार आगाज  ‘शाही स्नान’ को टूटा रिकार्ड

जन्माष्टमी पर मणिमहेश यात्रा का शानदार आगाज ‘शाही स्नान’ को टूटा रिकार्ड

उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का जन्माष्टमी पर्व पर छोटे शाही स्नान के साथ आगाज हो गया है। यात्रियों ने हल्की बारिश की बौछारों और धुंध के बीच आस्था की डुबकी लगाई है, जबकि रविवार और सोमवार को मिलाकर एक लाख के करीब श्रद्धालुओं द्वारा डल झील में पवित्र स्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दौरान पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से आए यात्रियों की टोलियों ने अपनी-अपनी छडिय़ों को डल झील में स्नान करवाया और खुद भी आस्था की डुबकी लगाई। शनिवार से श्रद्धालुओं का सैलाब भरमौर में उमडऩे आरंभ हो गया था। इसके बाद से रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु डल झील में शाही न्हौण में शिरक्त करने यहां पहुंचे थे। नतीजतन सोमवार को भी सुबह से दोपहर तक भरमौर-हड़सर होते हुए डल झील की ओर श्रद्धालुओं के जाने का क्रम जारी रहा। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हड़सर से लेकर डल झील तक के पैदल रास्ते में भी सोमवार को श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते जाम लगता रहा। उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा का सोमवार को विधिवत रूप से आगाज हो गया है।\

मंगलवार तडक़े तीन बजकर चालीस मिनट से बाद दोपहर दो बजकर बीस मिनट तक डल झील में पवित्र स्नान का शुभ मूहर्त रहा। नतीजतन इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने डल झील में पवित्र स्नान किया है। उधर, मंगलवार तडक़े डल झील में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद यहां आए श्रद्धालुओं ने हड़सर की ओर रूख कर लिया। नतीजतन अपने वाहनों के साथ आए श्रद्धालुओं ने हड़सर से सीधा अपने घर की ओर रूख कर लिया। जबकि कई श्रद्धालु टैक्सियों के जरिए भरमौर तक पहुंचे और निगम के स्पेशल बसों में अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए है। उधर, मणिमहेश यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। खासकर उपमंडल मुख्यालय भरमौर में वाहनों की भारी संख्या में आवाजाही होने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़ी जदोजहद करते नजर आए।

छोटे शाही न्हौण के बाद शिवभक्तों ने पकड़ी घर की राह

जन्माष्टमी के छोटे शाही न्हौण में शिरक्त करने के पश्चात शिवभक्तों ने सोमवार दोपहर बाद घर की राह पकड़ ली है। आस्था के इस बड़े समागम में एक साथ भारी तादाद में पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के यात्रियों की संख्या अधिक रही। लिहाजा जन्माष्टमी का पवित्र स्नान संपन्न होने के बाद अब डल झील की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है। हांलाकि एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लौटने के चलते हड़सर-भरमौर रोड पर भी सोमवार को वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और इस बीच पुलिसबलों को भी यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें