पंचायत प्रधान पर स्कूल भवन के लिए आई राशि से तीन लाख के गबन का आरोप

पंचायत प्रतिनिधियों पर एसएमसी पदाधिकारियों ने ये आरोप लगाए हैं उपमंडल चुराह की थनेईकोठी पंचायत पर स्कूल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि की एक किश्त...

पंचायत प्रधान पर स्कूल भवन के लिए आई राशि से तीन लाख के गबन का आरोप

पंचायत प्रधान पर स्कूल भवन के लिए आई राशि से तीन लाख के गबन का आरोप

पंचायत प्रतिनिधियों पर एसएमसी पदाधिकारियों ने ये आरोप लगाए हैं

उपमंडल चुराह की थनेईकोठी पंचायत पर स्कूल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि की एक किश्त के हड़पने का आरोप लगा है। पंचायत प्रतिनिधियों पर ग्रामीणों, एसएमसी पदाधिकारियों ने ये आरोप लगाए हैं। पाठशाला भवन निर्माण के लिए 2023 से आरंभ हुए कार्य में अब तक धरातल पर महज डंगा ही लग पाया है। इतना ही नहीं, एक किश्त के रूप में तीन लाख 10 हजार की राशि भी पंचायत प्रधान अपने खाते में डलवाकर हड़प चुका है। हैरत की बात यह है कि अब तक डंगे के कार्य के लिए रेत, सीमेंट ढुलान करने वाले और बजरी तुड़ान करने वाले ग्रामीणों को मेहनताना तक नसीब नहीं हो पाया है। स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर राशि का गबन करने का आरोप जड़ा है। ग्रामीणों और एसएमसी पदाधिकारियों ने विकास खंड अधिकारी से मिल कर कनिष्ठ अभियंता से जमीनी स्तर पर गुणवत्ताहीन कार्य की पैमाइश करवाने समेत मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर आवाज बुलंद की है।

विद्यालय भवन का निर्माण कार्य 2023 से पंचायत की ओर से करवाया जा रहा है जिसका अभी तक खेत में डंगा ही लग पाया

स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष जीत सिंह, प्रीतम, कमली, कमलो, सचिव गौरी सिंह, ग्रामीणों में कपूर सिंह, धर्म सिंह, सुरेश कुमार, जीत सिंह, माधो राम, मोती राम, तेज लाल, ठाकुर लाल, ध्यान सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत थनेईकोठी में वर्ष 15 मई 2017 में प्राथमिक पाठशाला सपरोट खुली है। वर्तमान में क्षेत्र के अमूमन 30 के विद्यार्थी विद्यालय में शिक्षारत हैं। विद्यालय का अपना भवन न होने से बच्चों की कक्षाएं किराये के दो कमरों में चल रही हैं। यहां पर शौचालय और पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। इस कारण विद्यार्थियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। बताया कि विद्यालय भवन का निर्माण कार्य 2023 से पंचायत की ओर से करवाया जा रहा है। साढ़े 15 लाख से निर्मित होने वाले विद्यालय भवन के तहत अब तक महज खेत में डंगा ही लग पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि जाली बिल लगाकर अब तक दो किश्तें ले चुका है। एक किश्त तक निकाल चुका है। बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भवन निर्माण होना अति आवश्यक है। लेकिन, पंचायत प्रबंधन की ओर से सरकारी धन का गबन किया जा रहा है।

एसएमसी अध्यक्ष के अनुसार पंचायत प्रधान जाली बिल लगाकर एक किश्त भी अपने खाते में डलवा कर हड़प चुका है

स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष जीत सिंह ने बताया कि विद्यालय भवन का कार्य 2023 से शुरू हुआ है। जमीनी स्तर पर महज डंगा ही लग पाया है। भवन निर्माण को लेकर साढ़े पंद्रह लाख का बजट स्वीकृत है। लेकिन, पंचायत प्रधान जाली बिल लगाकर एक किश्त भी अपने खाते में डलवा कर हड़प चुका है। उन्होंने विकास खंड अधिकारी से कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेज कर मामले की जांच करवा कर दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।
सभी आरोप निराधार

पंचायत प्रधान ने बताया कि बारिश में निर्माणस्थल पर रखी सामग्री भी बह गई

पंचायत प्रधान थनेईकोठी कुलदीप सिंह ने बताया कि उन पर लगाए गए समस्त आरोप सरासर निराधार हैं। विद्यालय भवन निर्माण के लिए साढ़े 15 लाख स्वीकृत हैं। दो किश्तों के रूप में अमूमन छह लाख उनके खाते में पड़े हैं। बताया कि बरसात के चलते कार्य अधूरा पड़ा है। इतना ही नहीं, बारिश में निर्माणस्थल पर रखी सामग्री भी बह गई है। बताया कि अब तक कार्य संबंधी एमबी ही तैयार नहीं हो पाई है। बताया कि मौसम साफ होते ही कार्य आरंभ करवाकर एमबी तैयार की जाएगी। इसके बाद मजदूरों को पेमेंट होगी। कहा कि अधूरी जानकारी के चलते ये लोग उनकी छवि धूमिल करने में लगे हैं। थनेईकोठी के ग्रामीण उनसे आकर मिले हैं। ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर सरकारी धन के गबन संबंधी आरोप लगाए हैं। मामले की निष्पक्ष जांच करने का जिम्मा कनिष्ठ अभियंता को सौंपा गया है। कनिष्ठ अभियंता 15 दिन के भीतर अपनी जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट देंगा