डंडी स्कूल से शिक्षक का तबादला करने पर भड़क उठे अभिभावक,एक शिक्षक के हवाले 61 बच्चे

प्राथमिक शिक्षा विकास खंड सुंडला के अधीन डंडी प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक का तबादला तेलका प्राथमिक पाठशाला करने से अभिभावक तल्ख हो गए हैं। अभ...

डंडी स्कूल से शिक्षक का तबादला करने पर भड़क उठे अभिभावक,एक शिक्षक के हवाले 61 बच्चे

डंडी स्कूल से शिक्षक का तबादला करने पर भड़क उठे अभिभावक,एक शिक्षक के हवाले 61 बच्चे

प्राथमिक शिक्षा विकास खंड सुंडला के अधीन डंडी प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक का तबादला तेलका प्राथमिक पाठशाला करने से अभिभावक तल्ख हो गए हैं।
अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि विद्यालय में पहली से पांचवीं कक्षा तक 61 विद्यार्थियों पर दो अध्यापकों की तैनाती होना अनिवार्य है। यहां से एक अध्यापक का तबादला कर दिया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन समिति की आपात बैठक बुलाई। इसमें निर्णय लिया कि यदि विभाग जल्द अध्यापक का तबादला रद्द नहीं करता है तो अभिभावक सड़क पर उतरकर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक का घेराव करेंगे। अभिभावकों ने प्रस्ताव पारित कर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक और सरकार को भेज दिया है।
एसएमसी अध्यक्ष रोशन कुमार, अभिभावकों में मुकेश कुमार, सफी मोहम्मद, छामू, सरिता देवी, ममता देवी, कामनी देवी और रेखा देवी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय डंडी में शिक्षा विभाग ने व्यवस्था के तौर पर केवल एक शिक्षक को तैनात किया है। इन पर एक से पांचवीं कक्षा तक बच्चों के पठन-पाठन की जिम्मेदारी है। विद्यालय में 61 छात्र-छात्राएं हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में दो शिक्षकों की जरूरत है। कहा कि जल्द स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें