स्कूली बच्चों और महिलाएं की आवाजाही मुश्किल बनीखेत परिक्षेत्र में आए दिन बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। हर जगह बंदरों का झुंड दिखाई दे रहा...
बनीखेत में बंदरों के आतंक से लोग परेशान
स्कूली बच्चों और महिलाएं की आवाजाही मुश्किल
बनीखेत परिक्षेत्र में आए दिन बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। हर जगह बंदरों का झुंड दिखाई दे रहा है। इससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। लोगों का कहना है कि हाथ में बैग देखकर बंदर उन पर झपट पड़ते हैं और उन्हें चोट पहुंचाते हैं। कई लोगों को बंदरों ने घायल भी किया है। खासकर स्कूली बच्चे और महिलाएं अधिक परेशान हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों की काफी चिंता लगी रहती है।
ग्राम पंचायत पुखारी की प्रधान बीना देवी के अनुसार बंदरों के साथ-साथ अब भालुओं से भी लोग परेशान
स्थानीय निवासी हेमा देवी, सरोज देवी, कौशल्या देवी, सुषमा, गोपाल कुमार, किशन चंद आदि का कहना है कि दुकान पर रखा सामान भी सुरक्षित नहीं है। बच्चों के हाथ से परोसा खाना तक छीन ले जाते हैं। कहा कि कई बार महिलाओं का पर्स तक छीन कर ले जाते हैं जिसमें उनका जरूरी सामान भी होता है। बंदरों से तंग आकर लोगों ने वन विभाग ने मांग की है कि इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाई जाए। ग्राम पंचायत पुखारी की प्रधान बीना देवी का कहना है कि इस मौसम में मक्की की फसल है। ऐसे में बंदर फसल को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। कहा कि बंदरों के साथ-साथ अब भालू भी दिखाई देने लगे हैं। वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन का कहना है कि बंदर वन्यजीव के दायरे में नहीं आते लेकिन, इनकी नसबंदी की जा सकती है।