उपतहसील के न्याग्रां-होली संपर्क मार्ग पर गत रात पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरने से चालक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया...
खाई में समाई पिकअप, ड्राइवर की मौत
उपतहसील के न्याग्रां-होली संपर्क मार्ग पर गत रात पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरने से चालक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में कुल दो लोग सवार थे। पुलिस ने चालक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना में घायल का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गत रात एक पिकअप वाहन न्याग्रां से कबाड़ लेकर होली की ओर आ रही थी।
इसी दौरान कुलेठ घार में सटीक चढ़ाई पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार चालक विवेक कुमार वासी गांव जगत और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को तुरंत उठाकर सीएचसी होली भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सक ने विवेक कुमार को मृत घोषित करार दे दिया। घायल गौरव की हालत स्थिर बताई जा रही है। इसको लेकर भरमौर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही मृत चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।