PWD ने हटाई बर्फ, पदरी जोत सडक़ बहाल

पदरी जोत सडक़ बहाल होने से पांगीवासियों को कुल्लू व जम्मू के लंबे सफर से मिलेगी निजात   अंतरराज्यीय सलूणी-लंगेरा-भद्रवाह वाया पदरी जोत मार्ग से...

PWD ने हटाई बर्फ, पदरी जोत सडक़ बहाल

PWD ने हटाई बर्फ, पदरी जोत सडक़ बहाल

पदरी जोत सडक़ बहाल होने से पांगीवासियों को कुल्लू व जम्मू के लंबे सफर से मिलेगी निजात  

अंतरराज्यीय सलूणी-लंगेरा-भद्रवाह वाया पदरी जोत मार्ग से लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाकर वाहनों को आवाजाही के लिए खोल दिया है। इस मार्ग पर से बर्फ हटते ही अब गाडिय़ां सरपट दौडऩे लगी हैं। इस रोड पर अब आने वाले दिनों में सैलानियों का जोरदार रश देखने को मिलेगा। मार्ग के खुलने से जिला के जनजातीय उपमंडल पांगी के लोगों ने बडी राहत महसूस की है। अब पांगीवासियों को कुल्लू व जम्मू के लंबे सफर से निजात मिल जाएगी। इस मार्ग के खुलने से चंबा व पांगी की दूरी साढ़े चार सौ किलोमीटर रह गई है।

पदरी जोत की हसीन वादियों की ओर पर्यटकों के रूख करने से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे

बर्फबाारी के कारण पदरी जोत मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद था। लोक निर्माण विभाग ने मौसम खुलते ही हिमाचल व जम्मू-कश्मीर राज्य के लोक निर्माण विभाग ने अपने हिस्से से बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया था। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। इस मार्ग के खुलने से जहां पांगी के लोगों को चंबा पहुंचने के लिए ओर रास्ता मिल गया है वहीं पदरी जोत की हसीन वादियों की ओर पर्यटकों के रूख करने से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग सलूणी मंडल के एक्सईन ईं कुमुद उपाध्याय ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद पदरी जोत मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। -एचडीएम

सैलानियों की दस्तक से गुलजार होगी घाटी

अंतरराज्यीय सलूणी-लंगेरा-भद्रवाह वाया पदरी जोत मार्ग से लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही के लिए खुलने से अब सैलानियों से पदरी जोत गुलजार हो जाएगा। सैलानियों को जब जोत का रास्ता बहाल होने की जानकारी मिलेगी तो धड़ाधड़ यहां पर आना-जाना शुरू हो जाएगा। वहीं इस सब के बीच प्रशासन के सामने एक और चुनौती बढ़ जाएगी कि किस तरह से सैलानियों पर नियंत्रण रखा जाए। पुलिस के लिए भी व्यवस्था बनाए रखना बड़ा चैलेंज होने वाला है।