जिले के 14 निजी स्कूलों की मान्यता पर खतरा मंडरा गया है। इन स्कूलों ने अभी तक ऑनलाइन माध्यम से मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। विभाग की ओर...
14 निजी स्कूलों की मान्यता पर खतरा, नहीं भेजी नवीनीकरण की फाइल
जिले के 14 निजी स्कूलों की मान्यता पर खतरा मंडरा गया है। इन स्कूलों ने अभी तक ऑनलाइन माध्यम से मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। विभाग की ओर से इन स्कूलों को आदेश दिए हैं कि 31 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें अन्यथा 31 मार्च के बाद किसी भी ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस लापरवाही के लिए निजी स्कूल प्रबंधक स्वयं जिम्मेदार होंगे। विभाग की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद निजी स्कूल प्रबंधकों की मान्यता संबंधित औपचारिकता को तय अवधि से पहले पूरा करवाना है।
जानकारी के मुताबिक जिले में 114 निजी स्कूल हैं। इनमें से 100 स्कूलों ने ऑनलाइन माध्यम से मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन कर दिया है। इन स्कूलों को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अनुमति जारी कर दी है जबकि अभी भी 14 ऐसे निजी स्कूल हैं, जिन्होंने इसके लिए आवेदन नहीं किया है। अंतिम तिथि विभाग की ओर से 31 मार्च निर्धारित की गई है। अब तीन दिनों का समय ही निजी स्कूल प्रबंधकों के पास है। गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र शुरू करने से पहले विभाग की ओर से मान्यता नवीनीकरण किया जाता है। इसमें स्कूल से संबंधित तमाम जानकारी निजी स्कूल प्रबंधकों को देनी पड़ती है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा बलवीर सिंह ने खबर की पुष्टि की है।