सुरक्षा दीवार के हवा से गिरने के बाद इसकी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी उठने लगे सवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय माध्यमिक विद्याल...
राजकीय माध्यमिक विद्यालय लदवाह के स्कूल परिसर की सुरक्षा दीवार हवा के झोंके से धड़ाम
सुरक्षा दीवार के हवा से गिरने के बाद इसकी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी उठने लगे सवाल
राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय माध्यमिक विद्यालय लदवाह के परिसर में लगाई जा रही सुरक्षा दीवार हवा के झोंकों से ही गिर गई। यह हादसा वीरवार दोपहर बाद 4:15 बजे पेश आया। गनीमत ये रही कि स्कूल से छुट्टी कर विद्यार्थी अपने घरों को चले गए थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सुरक्षा दीवार हवा के गिरने के बाद इसकी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। इतना ही नहीं, इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर पहले भी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के अध्यापकों और यूथ क्लब लदवाह के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिलकर इस पर आपत्ति जताई थी।
सुरक्षा दीवार को तैयार करने का कार्य पिछले तीन वर्षों से चल रहा परन्तु अभी तक पूरा नहीं हो पाया
यूथ क्लब लदवाह के अध्यक्ष सोमेंद्र कुमार शर्मा, नीरज, अविनाश, सचिन, अक्षय कुमार, राहुल और स्नेह शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्कूल लदवाह में 40 जबकि, मिडल स्कूल में 15 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। जिले में वीरवार को मौसम के तेवर बदलते ही हवा के झोंके से ताश के पत्तों की तरह सुरक्षा दीवार गिर गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा दीवार को तैयार करने में तीन वर्ष का समय लग गया लेकिन, यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रजत सहगल ने बताया कि सुरक्षा दीवार गिरने की जानकारी मिली है। संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाकर दोबारा दीवार लगाने के निर्देश जारी किए हैं।