शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्कूलों में विद्यार्थी लेंगे बागवानी का ज्ञान

वोकेशनल ट्रेड में भी इस विषय को शामिल करने की सरकार ने तैयार की योजना  हिमाचल प्रदेश सरकार 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों...

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्कूलों में विद्यार्थी लेंगे बागवानी का ज्ञान

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्कूलों में विद्यार्थी लेंगे बागवानी का ज्ञान

वोकेशनल ट्रेड में भी इस विषय को शामिल करने की सरकार ने तैयार की योजना 

हिमाचल प्रदेश सरकार 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बागवानी को वैकल्पिक विषय के रूप में शुरू करने जा रही है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को राज्य की बागवानी से जोड़ना है। कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को यह विषय चुनने की अनुमति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री के आदेशों पर शिक्षा विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार कर बैठक में चर्चा के लिए लाया गया था। इस दौरान स्कूलों में वोकेशनल ट्रेड में भी इस विषय को शामिल करने की योजना बनाई गई है। हालांकि  सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही विभाग इस विषय को स्कूलों में शामिल करेगा।  

पहले चरण में 5 जिलों के स्कूलों में लागू होगा विषय

पहले चरण में सरकार इस विषय को खासतौर पर शिमला, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे सेब उत्पादक जिलों के स्कूलों में लागू करेगी। उसके बाद इसे राज्य के अन्य जिलों के स्कूलों में शुरू किया जाएगा। बागवानी पढ़ाने के लिए विशेष डिग्री वाले शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के साथ भी चर्चा चल रही है। बैठक में फाइन आर्ट, साइकोलॉजी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन शुरू करने की योजना पर भी चर्चा की गई। बीते माह हुई प्रोजैक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में प्रदेश को 100 स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा शुरू करने की मंजूरी मिली है। ऐसे में इस वर्ष और नए स्कूलों में छात्र वोकेशनल ट्रेड पढ़ेंगे।

काॅलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए जल्द होगी बैठक

प्रदेश के काॅलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए जल्द बैठक होगी। शिक्षा मंत्री ने इसके आदेश दिए हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय ने इसको लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस बैठक में शिक्षा मंत्री को भी अवगत करवाया गया। ऐसे में शिक्षा मंत्री ने मामले पर सभी स्टेक होल्डर्स की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।