पति की हत्यारोपी को 14 दिन के लिए भेजा जेल

 डंडे से पीट-पीट कर पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निखिल अग्रवाल की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिय...

पति की हत्यारोपी को 14 दिन के लिए भेजा जेल

पति की हत्यारोपी को 14 दिन के लिए भेजा जेल

 डंडे से पीट-पीट कर पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निखिल अग्रवाल की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के हरदासपुरा वार्ड के मुगला मोहल्ला में मामूली कहासुनी के बाद गुस्साई महिला ने डंडे से पीट-पीट कर अपने पति की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि दो अप्रैल की रात को दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। गुस्साई महिला ने अपने पति की डंडे से पिटाई कर दी। वीरवार सुबह आरोपी महिला अपने काम पर चली गई तो साथ ही उसका बेटा भी अपने काम पर चला गया। वीरवार सुबह मृतक केवल पुत्र अमर लाल निवासी मोहल्ला मुगला ने अपने पड़ोसियों से पानी मांगा। दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि मुगल मोहल्ला केवल अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पड़ोसियों से पूछताछ की तो यह पता चला कि बुधवार रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।