घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी ने बिगाड़ा बजट

लोगों का कहना है कि एक तरफ प्रदेश सरकार ने महंगाई से गरीब तबके के लोगों की कमर तोड़ दी  घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में हुई 50 रुपये की बढ़ोतरी लो...

घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी ने बिगाड़ा बजट

घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी ने बिगाड़ा बजट

लोगों का कहना है कि एक तरफ प्रदेश सरकार ने महंगाई से गरीब तबके के लोगों की कमर तोड़ दी 

घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में हुई 50 रुपये की बढ़ोतरी लोगों को रास नहीं आ रही है। लोगों ने स्पष्ट कहा है कि एक तरफ प्रदेश सरकार की ओर से महंगाई को बढ़ावा दिया जा रहा है तो वहीं, केंद्र सरकार ने भी घरेलू गैस सिलिंडरों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इससे गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है। बढ़ती महंगाई लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बन गई है। 

अब केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी करना सरासर गलत निर्णय

लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान नेता महंगाई कम करने का दावा करते हैं, लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद महंगाई को कम करने के बजाय बढ़ा रहे हैं। इससे सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है। केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी करना सरासर गलत निर्णय है। इससे गरीब तबके के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। सरकार को जनहित में यह फैसला वापस लेना चाहिए।