हाईवे पर ढाई घंटे थमी रही वाहनों की रफ्तार, लगा जाम

ट्रक के चंबा-कांगड़ा की सीमा पर स्थित साजी नाला में पुल के पिलर से टकराने से लगा जाम  भरमौर-पठानकोट हाईवे पर ढाई घंटे तक वाहनों की रफ्तार थमी...

हाईवे पर ढाई घंटे थमी रही वाहनों की रफ्तार, लगा जाम

हाईवे पर ढाई घंटे थमी रही वाहनों की रफ्तार, लगा जाम

ट्रक के चंबा-कांगड़ा की सीमा पर स्थित साजी नाला में पुल के पिलर से टकराने से लगा जाम 

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर ढाई घंटे तक वाहनों की रफ्तार थमी रही। इससे देखते ही देखते चंबा और पठानकोट की ओर से आने-जाने वाली बड़ी-छोटी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। बुधवार सुबह 10:00 बजे के करीब चंबा से जसूर की ओर जा रहा सामान से लदा ट्रक चंबा-कांगड़ा की सीमा पर स्थित साजी नाला में पुल के पिलर से जा टकराया। आखिरकार दोपहर 12:30 बजे जसूर से क्रेन मंगवाकर ट्रक को हाईवे से हटाने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों राजीव कुमार, नरेश कुमार, योगराज, संजीव कुमार आदि ने बताया कि वे अपनी गाड़ी में सवार होकर कांगड़ा जिले के लिए निकले थे लेकिन, सांजी नाला में हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। 

चंबा-कांगड़ा की सीमा पर पुल के साथ ट्रक के टकरा जाने से पेश आई समस्या 

चिलचिलाती धूप के बीच उन्हें अपनी गाड़ियों में बैठ कर ही हाईवे के बहाल होने का इंतजार करना पड़ा। हाईवे पर व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए हाईवे प्रबंधन को भी अपने स्तर पर पूरे प्रबंध करने चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी न हो। हाईवे प्रबंधन मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा ने बताया कि चंबा-कांगड़ा की सीमा पर पुल के साथ ट्रक के टकरा जाने से इस प्रकार की समस्या पेश आई। बहरहाल, क्रेन के जरिये ट्रक हाईवे किनारे से हटाकर वाहनों की आवाजाही बहाल करवा दी है।