चंबा-पठानकोट एनएच पर चनेड़ के समीप पुलिस की एसआईयू सैल की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 2.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ म...
चनेड़ में चिट्टे सहित दो गिरफ्तार
चंबा-पठानकोट एनएच पर चनेड़ के समीप पुलिस की एसआईयू सैल की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 2.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने आरोपियों के मोटरसाइकल को भी जब्त कर लिया है।
लिस नेे गश्त के दौरान संदेह के आधार पर ली तलाशी
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू सैल की टीम ने चनेड के समीप गश्त पर थी। इस दौरान मोटरसाइकल पर सवार होकर बनीखेत से चंबा की ओर से आ रहे दो युवकों को निरीक्षण हेतु रोका गया। पुलिस टीम की पूछताछ में मोटरसाइकल सवार लोगों ने अपनी पहचान शिव कुमार वासी मोहल्ला पक्काटाला और संजय कुमार वासी मोहल्ला भगोत चंबा के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर तलाशी दौरान इन दोनों के पास से 2.48 ग्राम चिटटा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
क्या बोले एसपी चंबा
उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।