दोनों कारों के अगले हिस्से बुरी तरह हुए क्षतिग्रस्त पठानकोट NH पर शुक्रवार सुबह दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में...
चंबा-पठानकोट NH पर डलहौजी से पठानकोट की ओर से जा रही दो कारें आपस में टकराईं
दोनों कारों के अगले हिस्से बुरी तरह हुए क्षतिग्रस्त
पठानकोट NH पर शुक्रवार सुबह दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कार सवार किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आईं। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह डलहौजी से पठानकोट की ओर से जा रही टैक्सी परमिट कार की विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ टक्कर हो गई। इससे दोनों कारों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कारों की आपस में टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार एनएच किनारे क्रैश बैरियर से जा टकराई।
बनीखेत पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों कार चालकों से की बातचीत
कारों को टकराता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने इसमें सवार लोगों का कुशलक्षेम जानने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही बनीखेत पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों कार चालकों से बातचीत की। मगर दोनों चालकों ने आपसी सहमति से मामला सुलझाने की बात कहकर किसी तरह की पुलिस कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने रोजनामचे में घटना की रपट डाल दी है।