जिले में बारिश और बर्फबारी न होने के कारण शुष्क ठंड बढ़ गई है। इस कारण सर्दी-जुकाम और वायरल के मरीज बढ़ गए हैं मेडिकल कॉलेज में लगातार ऐसे मरीजों क...
मेडिकल कॉलेज में एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती, सर्दी-जुकाम और वायरल के मरीज बढ़े
जिले में बारिश और बर्फबारी न होने के कारण शुष्क ठंड बढ़ गई है। इस कारण सर्दी-जुकाम और वायरल के मरीज बढ़ गए हैं
मेडिकल कॉलेज में लगातार ऐसे मरीजों के संख्या बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि वायरल से पीड़ित मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज में बिस्तर कम पड़ने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल में एक बिस्तर पर दो-दो मरीज भर्ती किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में रोजाना 1000 से 1200 लोग उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। विभिन्न ओपीडी के बाहर मरीजों की कतारें लगी रहती हैं। इनमें अधिकांश लोग चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां लेकर लौट रहे हैं। कई मरीज उपचार के लिए दाखिल किए जा रहे हैं। चिकित्सीय स्टाफ भी लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र पहनने, गर्म पानी पीने, हरी सब्जियां और फलों को खाने समेत अधिक दिन तक बुखार रहने पर चिकित्सीय परामर्श से दवाइयां लेने का परामर्श दे रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र चुराह, भरमौर, भटियात, डलहौजी और चंबा की पौने छह लाख की आबादी निर्भर करती है। शुष्क ठंड से बचने के लिए लोग ठंडा पानी पीने और ठंडा भोजन करने से परहेज करें। बिना चिकित्सीय परामर्श दवाई भी न खाएं।
ठंड से बचने के लिए लोग गर्म वस्त्र पहनें
शुष्क ठंड से बचने के लिए बच्चों से लेकर बड़े लोग गर्म वस्त्र पहनें। सुबह-शाम के बजाय दोपहर के समय सैर करें। अधिक पक्के फल और ठंडा भोजन करने से परहेज करें। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुष्क ठंड और बारिश न होने से सीजनल बीमारियों की जकड़ में लोग आ रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म वस्त्र पहनें। बताया कि दो दिन तक बुखार न उतरने पर लोग चिकित्सीय परामर्श से दवाइयां लें।