बनीखेत में कमरे में चिट्टे का इंजेक्शन लेते दो युवक पकड़े

बनीखेत में 1.5 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ पकड़े आरोपियों की पहचान विनोद कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 बनीखे...

बनीखेत में कमरे में चिट्टे का इंजेक्शन लेते दो युवक पकड़े

बनीखेत में कमरे में चिट्टे का इंजेक्शन लेते दो युवक पकड़े

बनीखेत में 1.5 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ पकड़े आरोपियों की पहचान विनोद कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 बनीखेत तहसील डलहौजी और पिंकल चौहान निवासी गांव लाहड़ डाकघर बैली तहसील डलहौजी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।

चिट्टे का इस्तेमाल करने और खरीद-फरोख्त करने वालों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस बल के साथ लोगों की भी सहभागिता मिलने लगी है। मंगलवार को बनीखेत स्थित एक कमरे में विनोद कुमार और पिंकल चौहान की ओर से चिट्टे का इंजेक्शन लगाने की प्रबुद्धजनों को सूचना मिली। लोगों ने कमरे में पहुंचकर दोनों युवकों से पूछताछ कर मौके से चिट्टा और इंजेक्शन भी बरामद किए। साथ ही किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दी। चिट्टे से परिवार टूटने से आहत लोगाें ने दोनों की जमकर पिटाई करते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर चिट्टा और इंजेक्शन बरामद करने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।