चंबा में मलबे में दबी गाडिय़ां, सलूणी-लंगेरा मार्ग पर मिट्टी-पत्थरों का राज

भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण अचानक नाले का जलस्तर बढ़ने से सडक़ किनारे खड़े वाहन आए मलबे की जद में  चंबा-सलूणी-लंगेरा मुख्य मार्ग पर किहार के...

चंबा में मलबे में दबी गाडिय़ां, सलूणी-लंगेरा मार्ग पर मिट्टी-पत्थरों का राज

चंबा में मलबे में दबी गाडिय़ां, सलूणी-लंगेरा मार्ग पर मिट्टी-पत्थरों का राज

भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण अचानक नाले का जलस्तर बढ़ने से सडक़ किनारे खड़े वाहन आए मलबे की जद में 

चंबा-सलूणी-लंगेरा मुख्य मार्ग पर किहार के उपरी हिस्से में बारिश व ओलावृष्टि के चलते नाले का जलस्तर बढऩे से काफी तादाद में वाहन मलबे में दब गए। साथ ही मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी मशीनों के सहयोग से मलबा हटाकर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए काम युद्धस्तर पर छेड़े हुए है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद किहार क्षेत्र में भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण अचानक नाले का जलस्तर बढ़ गया है। देखते ही देखते नाले के पानी के साथ भारी तादाद में मलबा बहकर मुख्य मार्ग तक पहुंच गया। इसके चलते सडक़ किनारे खड़े वाहन मलबे की जद में आ गए।

सलूणी-लंगेरा मार्ग पर किहार के पास यातायात हुआ बाधित 

नाले के बढ़ते जलस्तर के चलते कुछ देर के लिए स्थानीय लोग डर से सहम गए। बारिश का दौर थमने के साथ ही लोगों ने मलबे में दबी गाडिय़ों को बाहर निकालने का काम आरंभ करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी मशीनों संग मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही को बहाल करने के लिए काम छेड़ दिया। सलूणी-लंगेरा मार्ग पर किहार के पास यातायात बहाली का काम जारी था। उधर, लोक निर्माण विभाग सलूणी के अधिशासी अभियंता ईं. कुमुद उपाध्याय ने बताया कि बारिश व ओलावृष्टि के चलते चंबा-लंगेरा मार्ग पर किहार के पास नाले के पानी के साथ मलबा बहकर सडक़ तक पहुंच गया था। इस कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीनों के सहयोग से मलबा हटाकर यातायात बहाली का काम जारी है। देर शाम तक मार्ग को दोबारा वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें