स्कूल में दाखिला लेने जा रही नाबालिग को ले गया था बाइक पर पिता ने बीच रास्ते में दबोचा, ग्रामीणों के साथ मिलकर की पिटाई विधानसभा क्षेत्र चुरा...
नाबालिग को अगवा करने के प्रयास पर धुना युवक
स्कूल में दाखिला लेने जा रही नाबालिग को ले गया था बाइक पर पिता ने बीच रास्ते में दबोचा, ग्रामीणों के साथ मिलकर की पिटाई
विधानसभा क्षेत्र चुराह के चांजू परिक्षेत्र में नाबालिग को अगवा करने के आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर डाली। नाबालिग जब स्कूल में दाखिला लेने जा रही थी तो उसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर उसके पास जा पहुंचा। बहलाफुसला कर उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया। इसके बाद वह उसे अपने साथ लेकर निकल गया। कुछ किलोमीटर दूर जाकर नाबालिग के पिता ने उन्हें देख लिया। उन्होंने बाइक को बीच सड़क में रोक लिया। इसके बाद युवक की धुनाई शुरू कर दी। इतने में अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। उनको जब यह पता चला कि युवक नाबालिग लड़की को अगवा करने की कोशिश कर रहा था तो उन्होंने भी युवक की जमकर पिटाई कर डाली। इसमें युवक को काफी चोटें लगीं। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे मेडिकल करवाने के लिए नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया। यहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस नाबालिग को भी मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंच गई। मेडिकल परीक्षण करवाने के उपरांत पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी। तीसा थाना के प्रभारी अशोक कुमार स्वयं इस मामले में जांच कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में आगामी जांच की जा रही है।