बनीखेत में नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा युवक, ऑनलाइन मंगवाई थी खेप

शिव शक्ति यूथ बनीखेत की सहायता से नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा युवक डल्हौजी पुलिस ने बनीखेत में शिव शक्ति यूथ की सूचना पर एक युवक को नशीले कैप्सूलो...

बनीखेत में नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा युवक, ऑनलाइन मंगवाई थी खेप

बनीखेत में नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा युवक, ऑनलाइन मंगवाई थी खेप

शिव शक्ति यूथ बनीखेत की सहायता से नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा युवक

डल्हौजी पुलिस ने बनीखेत में शिव शक्ति यूथ की सूचना पर एक युवक को नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा है। पुलिस ने युवक से लगभग 50 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार शिव शक्ति यूथ बनीखेत द्वारा सूचना दी गई थी कि एक युवक काफी समय से नशे के कैप्सूल की सप्लाई कर रहा है। इस आधार पर पुलिस ने युवक को रंगे हाथों पकड़ा। कैप्सूल के साथ पकड़े गए युवक की पहचान चंदन ठाकुर उर्फ चंदू निवासी राजनगर जिला चम्बा के तौर पर हुई है। उक्त युवक ने ऑनलाइन ऑर्डर करके नशीले कैप्सूल मंगवाए थे। पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है कि वह कब से नशे का कारोबार कर रहा है। 

पुलिस डल्हौजी, बनीखेत के क्षेत्र में नशे पर रख रही विशेष निगरानी

प्रमुख पर्यटन स्थल डल्हौजी अब नशीली दवाओं की ऑनलाइन माध्यम से हो रही आपूर्ति को लेकर सुर्खियों में आ रहा है। बीते वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां युवाओं को नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा था। कुछ दिन पहले भी डल्हौजी में एक युवक के पास से ऑनलाइन मंगवाई गई नशीली दवाइयां बरामद हुई थीं। इन मामलों के बार-बार सामने आने से साफ हो गया है कि डल्हौजी नशे के जाल में फंसता जा रहा है, ऐसे में पुलिस ने अब इस क्षेत्र को विशेष निगरानी में लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। उधर, थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि जिला में इस प्रकार से नशे के कारोबार को बंद करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, ताकि युवाओं को नशे की लत न लगे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें