हिमाचल BJP की महिला नेता के 24 साल के बेटे की सड़क हादसे में मौत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर यह हादसा पेश आया है. पालमपुर नंबर की कार और बाइक में टक्कर होने से युवक की मौ...

हिमाचल BJP की महिला नेता के 24 साल के बेटे की सड़क हादसे में मौत

हिमाचल BJP की महिला नेता के 24 साल के बेटे की सड़क हादसे में मौत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर यह हादसा पेश आया है. पालमपुर नंबर की कार और बाइक में टक्कर होने से युवक की मौत हो गई.
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर हादसे में भाजपा की महिला नेता के बेटे की मौत हो गई. पालमपुर के भट्टू के पास कार और बाइक की टक्कर में अविनाश राणा की जान चली गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अविनाश राणा (24) पुत्र अनिल राणा निवासी भट्टू के रूप में हुई है. अविनाश राणा सुलह विधानसभा के भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोनिका राणा का बेटा था.
दरअसल, बुधवार को भट्टू के पास एक कार और बाइक में भिड़ंत हुई. बाइक सवार युवक को गंभीर हालत में पालमपुर से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. लेकिन अविनाश की रास्ते में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार मुख्य सड़क से लिंक रोड़ की ओर मुड़ रही थी और हाइवे पर आ रही बाइक पीछे से टकरा गई.
युवक की मौत के बाद सुलह भाजपा में मातम है. सुलह के भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने युवक की मौत पर भारी शोक व्यक्त किया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंहपुर विधानसभा, देवेंद्र राणा ने कहा कि सुलह महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बहन मोनिका राणा जी के छोटे पुत्र की दुर्भाग्यवश एक्सीडेंट में दु:खद मृत्यु की खबर सुनकर मन बेहद व्यथित है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं बहन मोनिका और उनके परिवारजनों के प्रति है.