सघन दस्त और निमोनिया नियंत्रण पखवाडा तथा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पीपीआई) जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सं...
चंबा के 53,764 बच्चे तीन को पिएंगे पोलियो ड्राप्स
सघन दस्त और निमोनिया नियंत्रण पखवाडा तथा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पीपीआई) जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने की। बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि सघन दस्त और निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा 14 से 27 मार्च 2024 तक मनाया जाएगा। इस पखवाडे का मुख्य उद्देश्य नवजात, शिशु और 5 वर्ष से कम के बच्चों में दस्त और निमोनिया की वजह से होने वाली मौतों को कम करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान हरेक आशा वर्कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जिस भी घर में जीरो से 5 वर्ष के बच्चे हैं उन्हें एक-एक ओआरएस के पैकेट और 14 गोलियां जिंक की मुहैया करवाएगी। इसके साथ-साथ आशा वर्कर बच्चों की माता को ओआरएस को बनाने की विधि तथा जिंक की गोली खिलाने का तरीका भी बताएंगी। और गृह भ्रमण के दौरान यदि किसी बच्चे को दस्त लगे हैं तो उसे बच्चों के लिए दो ओआरएस के पैकेट मुहैया करवाएगी। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. रोहित नड्डा ने 3 मार्च 2024 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की।
542 पोलियो बूथों पर पिलाई जाएगी दवाई
उन्होंने कहा कि जिला चंबा में 3 मार्च 2024 रविवार को जीरो से 5 वर्ष तक के लगभग 53764 बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। इसके लिए पूरे जिला में 542 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। हर एक बूथ पर चार कर्मचारी बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाने के लिए डयूटी लगाई गई है तथा 108 सुपरवाइजर इन कर्मचारियों की किसी भी तरह की स्थिति में सहायता के लिए तैनात किए गए हैं। उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने अधिकारियों को उपरोक्त दोनों अभियानों को सफल बनाने में सहयोग देने के निर्देश दिए। बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज के एमएस, जिला कल्याण अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, ओएसडी एलिमेंट्री एजुकेशन, अधीक्षक डीआरडीए मौजूद रहे।