कृषि विभाग का लाखों का भवन बना खंडहर, नहीं ली सुध

भवन की न तो कृषि विभाग और न ही प्रशासन ने ली सुध जिला मुख्यालय के साथ लगती भड़िया पंचायत में कृषि विभाग की ओर से लाखों खर्च कर बनाया गया भवन खंडहर...

कृषि विभाग का लाखों का भवन बना खंडहर, नहीं ली सुध

कृषि विभाग का लाखों का भवन बना खंडहर, नहीं ली सुध

भवन की न तो कृषि विभाग और न ही प्रशासन ने ली सुध

जिला मुख्यालय के साथ लगती भड़िया पंचायत में कृषि विभाग की ओर से लाखों खर्च कर बनाया गया भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस भवन की न तो कृषि विभाग और न ही प्रशासन सुध ले रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सब डाक घर और सस्ते राशन के डिपो के भवन नहीं हैं। ऐसे में यदि इस भवन का जीर्णोद्धार करवा कर विभाग पीएचसी समेत सब डाकघर या सस्ते राशन का डिपो खोलते हैं तो तीन पंचायतों की 15 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।

संबंधित विभाग से इस भवन को लेकर जानकारी मांगी जाएगी-उपायुकत चंबा

ग्रामीणों राज कुमार, विपिन कुमार, राजू, शुभम, शौर्य, काकू राम, मनोज कुमार, डिंपल कुमार और विकास कुमार ने बताया कि भड़िया पंचायत में सड़क के साथ ही लाखों खर्च कर कृषि विभाग की ओर से वर्ष 1995 में भवन का निर्माण करवाया गया है। भवन निर्माण करवाने के बाद कृषि विभाग ने इसकी सुध तक नहीं ली है और न ही यहां पर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यहां पर बिठाया गया है। यह भवन वर्तमान में खंडहर बन चुका है। यदि विभाग इस भवन का जीर्णोद्धार कर यहां पर पीएचसी समेत अन्य कुछ भी संचालित करता है तो इससे ग्राम पंचायत भड़ियाकोठी, कुपाहड़ा और जटकरी पंचायतों के 50 गांवों की 15 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। उपायुकत चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। संबंधित विभाग से इस भवन को लेकर जानकारी मांगी जाएगी।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें