सिहुंता (चंबा)। माह की पहली तारीख को पेंशन न मिलने और डीए एवं एरियर के भुगतान में विलंब पर पेंशनरों ने प्रदेश सरकार के प्रति कड़ा रोष जताया है। हिम आं...
माह की पहली तारीख को पेंशन न मिलने पर रोष
सिहुंता (चंबा)। माह की पहली तारीख को पेंशन न मिलने और डीए एवं एरियर के भुगतान में विलंब पर पेंशनरों ने प्रदेश सरकार के प्रति कड़ा रोष जताया है। हिम आंचल पेंशनर संघ सिहुंता खंड इकाई की बैठक खंड के प्रधान तिलक ढडवाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सिहुंता में हुई। इस दौरान प्रेस सचिव बलदेव धीमान ने सदस्यों को खंड में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जिला एवं प्रदेश स्तर पर संघ की ओर से पेंशनरों की मांगों को पूरा करवाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने पेंशन संशोधन के परिणाम स्वरूप लीव इंकइशमैट, ग्रैच्चुटी, कम्यूटेशन और एक जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते की किस्त सहित 23 माह की बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने की मांग की गई। इसके अलावा विभागों में लंबित चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए प्रदेश सरकार से पर्याप्त बजट जारी करने की भी मांग की है। इसके अलावा हिमकेयर चिकित्सा योजना फिर से निजी अस्पतालों में शुरू करने की मांग की है। इस मौके पर रमेश चंद, प्रभात सिंह, तिलक महाजन, कृष्ण चंद, वंदना धीमान, पवना गौतम आदि मौजूद रहे।