जिला चम्बा में आधा दिसंबर बीतने के बाद भी अंत्योदय परिवारों को नहीं मिला आटे, चावल का कोटा

जिले के अधिकांश डिपुओं में राशन की सप्लाई लेने के लिए पहुंचने वाली गृहिणियों और लोगों को राशन न होने की बात कहकर डिपो संचालक खाली हाथ लौटा रहे हैं। उप...

जिला चम्बा में आधा दिसंबर बीतने के बाद भी अंत्योदय परिवारों को नहीं मिला आटे, चावल का कोटा

जिला चम्बा में आधा दिसंबर बीतने के बाद भी अंत्योदय परिवारों को नहीं मिला आटे, चावल का कोटा

जिले के अधिकांश डिपुओं में राशन की सप्लाई लेने के लिए पहुंचने वाली गृहिणियों और लोगों को राशन न होने की बात कहकर डिपो संचालक खाली हाथ लौटा रहे हैं। उपभोक्ता मजबूरन बाजार से महंगे दाम पर आटा और चावल खरीद कर परिवार चलाने पर विवश हैं। निर्धन परिवारों के लिए सरकार ने अंत्योदय योजना चलाई है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अंत्योदय परिवारों को प्रतिमाह राशन डिपो से चावल, आटा, दालें और नमक सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाया जाता है। जिला चंबा में 27 हजार 683 अंत्योदय राशन कार्ड उपभोक्ता हैं। जिले के आधा से अधिक डिपुओं में दिसंबर महीना आधा बीतने के बाद भी चावल और आटे की सप्लाई नहीं मिली है। गरीब परिवारों के लिए बाजार से आटा, चावल खरीदना काफी महंगा साबित हो रहा है।

जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से लोग डिपो पर समय पर राशन की सप्लाई की  मांग कर रहे हैं 

उपभोक्ताओं में सुनील कुमार, विजय कुमार, रमेश चंद, दिलीप कुमार, अमिया चंद, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, बचन सिंह, मोहित, कौशल्या देवी, आरती देवी, निशा देवी और सरिता देवी ने बताया कि वे राशन लेने डिपो जाते हैं तो उन्हें चावल और आटे की सप्लाई न आने की बात कहकर लौटा दिया जाता है। कहा कि एक तरफ सरकार लोगों को निशुल्क राशन समय पर मुहैया करवाने की बात करती है, दूसरी ओर गरीब परिवारों को समय पर डिपुओं में राशन नहीं मिलता है। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि अंत्योदय परिवारों के उपभोक्ताओं को समय पर राशन की सप्लाई दी जाए।

उधर, जिला खाद्य नियंत्रक पुरुषोत्तम चौहान ने बताया कि सिविल सप्लाई की ओर से चावल का आटे का बिल देरी से काटा गया है। एक-दो दिन के भीतर जिले के डिपुओं में लोगों को आटा और चावल मिलना शुरू हो जाएगा।